मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुज़फ़्फ़रपुर के भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा के चंदे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह के अंदर दुबारा गुरुवार को एक बार फिर दहशत का माहौल कायम हो गया.दरअसल अहले सुबह उपद्रवियों द्वारा ठक्कर बापा छात्रावास के सामने हवा में कई राउंड गोलियां दागी गई.गोली लगने से होस्टल के गेट में छेद हो गया और एक के बाद एक गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई.गोलीबारी की सुचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर और विश्वविद्यालय थाना सहित  कई थानों की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

ये है पूरा मामला

आपको बताये कि मंगलवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें ठक्कर बापा छात्रावास के छात्रों को पीजी वन छात्रावास के छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था लेकिन आज सुबह एक बार फिर कुछ असमाजिक तत्वो के द्वारा कई राउंड गोली चलाने से विश्विद्यालय में दहशत का माहौल  है.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

गोलीबारी कि सूचना पर एसडीपीओ टाउन सीमा देवी भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई   है.पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन सीमा देवी ने बताया कि कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा एक हॉस्टल पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्दी ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.