पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, वहीं उसको पूरा करने का भी काम कर रहे है, बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को महज कुछ महीने ही बाकी है. जिसको देखते हुए नीतीश कुमार अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कवायद में जुटे हुए है. इसी क्रम में आज नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आज बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह गर्व का विषय है-सीएम
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी और जमा खा भी मौजूद रहे.समारोह में 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह गर्व का विषय है. उन्होंने याद दिलाया कि 24 नवंबर 2005 को एनडीए की सरकार बनने के बाद ही मुस्लिम समाज के लिए ठोस कार्य शुरू हुए. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान की घेराबंदी, भागलपुर दंगों के दोषियों पर कार्रवाई और मुस्लिम महिलाओं के लिए 24 हजार की सहायता योजना लागू की गई.
भीड़ ने 2025 में फिर से नीतीश के नारे लगाए
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की, 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी और 430 नई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की. उन्होंने लोगों से सीधे ज्ञापन भी लिए. समारोह में मौजूद भीड़ ने 2025 में फिर से नीतीश के नारे लगाए.
Recent Comments