मसौढ़ी(MASAUDI): मसौढ़ी के पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के डेहरी महादलित गांव से है जहां आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कल्याणपुर पंचायत के महादलित गांव डेहरी पहुंचे. जहां उनकी मौजूदगी महादलित सुखू चौधरी ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया,तो वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने महादलित गांव डेहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक भवन, डेहरी महादलित गांव से बिहटा सरमेरा फोरलेन तक सड़क निर्माण सहित अन्य कई परियोजनाओं की घोषणा किया.

 सामुदायिक भवन,सड़क के साथ मिला ये तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डेहरी के विकास के अनेकों काम कराए गए है और आप लोगों की जो भी मांगे या इच्छा थी उसे पूरा करने के लिए हम लोगों ने पहले से ही तय कर दिया है. उन्होने कहा कि आप सभी की इच्छा अनुरूप इस महादलित टोले में 29 लाख की लागत से सामुदायिक भवन तथा 55 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा.कल्याणपुर पंचायत के खपोरा में 35 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस टोले में आगमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए ग्राम डेहरी के हनुमान मंदिर से बिटचा सरमेरा पथ तक 1 किलोमीटर पक्की लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. बिहटा सरमेरा पथ से वाजितपुर रेलवे स्टेशन तक 2.1 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानी लोग आसानी से रेलवे स्टेशन तक आवागमन कर सकें. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमारी कामना है कि समाज में सद्भावना और भाईचारे का माहौल कायम रहे. हमारा राज्य प्रगति के पद पर अग्रसर है. आज के इस पावन अवसर पर हम सब संकल्प ले की बिहार को एक विकसित राज्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.

महादलित टोला डेहरी पर नीतीश कुमार ने की सौगात की बारिश

वहीं मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 115 जीविका परीक्षा सहायता समूह को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहयोग के लिए तथा एक करोड़ 50 लाख 40000 रुपये का सांकेतिक चेक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का सांकेतिक चेक, राष्ट्रीय अंधनता एवं दृष्टि हानि नियंतरण कार्यक्रम के तथा चश्मा वितरण, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.