पटना(PATNA):बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ रणनीति बना रहे है. बीते दिनों नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भीम संसद का आयोजन किया था और ऐसे में अब विपक्ष में दलितों के नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 5 दिसंबर को पटना के जंतर मंतर में नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और हवन भी करेंगे. जिसमे नीतीश कुमार को स्वाहा करेंगे.
जनता के सामने नीतीश कुमार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर करेंगे जीतनराम
वहीं दूसरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दलितों के महासम्मेलन को टक्कर देने के लिए जीतन राम मांझी भी 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रहे हैं. जिसमें जनता के सामने नीतीश कुमार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर किया जाएगा.
नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को पूरे विधानसभा में अपमानित किया था
आपको बताये कि कुछ दिनों पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को पूरे विधानसभा में अपमानित किया था. जिसके बाद जीतम राम मांझी गुस्से में आकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी के तहत जीतनराम 24 दिसंबर को नीतीश कुमार के खिलाफ दिल्ली में हवन और प्रदर्शन करनेवाले है.

Recent Comments