दरभंगा (DARBHANGA) : दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए कहा है कि INDIA गठबंधन की नेताओं ने अपनी मानसिकता को उजागर कर दिया है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध का स्थान है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर गिरकर अपमान करना घोर निंदनीय है. यह घटना न केवल राजनीतिक गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी आहत करती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी माँ के संघर्ष और संस्कारों को राष्ट्रसेवा का आधार बनाया, ऐसे में उनके प्रति अपशब्द कहना देश की करोड़ों माताओं का अपमान है. INDIA गठबंधन बार-बार दिखा चुका है कि उसके पास न तो कोई ठोस एजेंडा है और न ही सकारात्मक राजनीति का दृष्टिकोण. केवल गाली-गलौज और व्यक्तिगत हमले ही उनकी रणनीति बन चुके हैं. जनता अब भलीभांति समझ चुकी है कि यह गठबंधन भारत की प्रगति नहीं, बल्कि नफरत की राजनीति को ही आगे बढ़ा रहा है.