गया जी (GAYAJI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गयाजी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए अब तक 3 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि दी है. 

नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार में बाढ़ प्रबंधन, पुनौरधाम, गया कॉरिडोर सहित कई विकास परियोजनाओं पर कार्य किया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम जमीनी स्तर पर नज़र आ रहा है. 

बेरोजगारी और पलायन पर बयान 
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का पलायन पहले की तुलना में घटा है. वहीं मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार मिला है और मुद्रा लोन योजना से लाखों युवाओं को लाभ पहुंचा है. इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, सड़क निर्माण, बिजली, अस्पताल और MSME सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बने हैं. छोटे व्यापार और दुकानों के लिए सरकार ने कई पहलें की हैं. 

कांग्रेस पर हमला 
कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची की पुनः जांच पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चोरी-छिपे फर्जी मतदाता बनवाए थे, केवल उनके नाम हटाए जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह घुसपैठियों – रोहिंग्या और बांग्लादेशियों – को वोटर सूची में शामिल कर बिहार के युवाओं का हक मारती रही है. 

लालू यादव पर प्रहार 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि उनके शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, दूध और वर्दी घोटाला जैसी घटनाओं ने बिहार की छवि को धूमिल किया. उस दौर में अपहरण उद्योग बन गया था और अपराधियों को मंत्री आवास में शरण दी जाती थी. 

नित्यानंद राय ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार से भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म कर विकास की नई इबारत लिखी है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी.