पटना (PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद किया है. इस दौरान उन्होंने विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को लागू होने की जानकारी दी है.
कार्यक्रम में सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर और गया की महिला उपभोक्ताओं ने योजना से हुई बचत को शिक्षा, स्वास्थ्य और घरेलू खर्च में लगाने की बात कही है. इधर मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के लगभग 1.89 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 2005 में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन अब गांव-गांव तक आपूर्ति पहुंच चुकी है. ऐसे में जुलाई से सभी योग्य उपभोक्ताओं के बिल में यह राहत लागू हो चुकी है. साथ ही सीएम ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ देने की योजना का भी ऐलान किया है.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधन किया, जबकि सभी जिलों से लाखों लोग ऑनलाइन जुड़े थे.
Recent Comments