गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज में लूट-छिनतई की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों ने अब अपराधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है.ताजा मामला भोरे थाना क्षेत्र का है. जहां व्यवसायियों ने यूपी के रहनेवाले एक अपराधी को दौड़ाकर दबोच लिया और उसकी पिटाई कर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया है.पकड़ा गया अपराधी यूपी का कुख्यात संदीप यादव बताया गया है.वहीं, बाकी अपराधी व्यवसायियों के तेवर को देख फरार हो गए.

व्यवसायियों ने संदीप यादव  को दौड़ाकर पकड़ लिया

बताया जाता है कि यूपी से चार की संख्या में अपराधी भोरे थाना क्षेत्र के कावे बाजार के दवा व्यवसायी अभय पांडेय की बाइक, मोबाइल व दवा हथियार के बल पर लूट ली.व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर तीन अपराधी उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए, जबकि एक अपराधी यूपी के देवरिया जिले का जयसौली गांव निवासी संदीप यादव को व्यवसायियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

अपराधी ने फरार हुए अपने तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी 

वहीं कावे बाजार में पकड़े गए अपराधी को बंधकर बनाकर पिटाई की गयी.इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक को सड़क किनारे फेंक दिया.लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका.पकड़े गए अपराधी ने फरार हुए अपने तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है.यूपी से आकर बिहार में किये गये क्राइम के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है.

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

सूचना पाकर भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ पुलिस टीम पहुंची को अपराधी संदीप यादव को अपने साथ लेकर चली गयी.पुलिस का कहना है कि संदीप यादव की निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.वहीं, इस घटना से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है.