गया(GAYA):बिहार के गया जी में छप्पर से कंघी निकल रही महिला को पहले से बैठे विषधर सांप ने डंस लिया. इस घटना में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया.बताया जा रहा है, कि महिला अपने बच्चों को स्कूल भेज रही थी. बच्चों को तैयार करने के क्रम में महिला ने छप्पर में रखी कंघी निकालने के लिए जैसे ही हाथ डाला, वैसे ही कंघी में पहले से लिपटकर बैठे विषधर सांप ने डंस लिया.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
पूरी घटना गया जी के नीमजक बथानी थाना क्षेत्र की है बताया जाता है, कि नीमचक बथानी थाना के चंदाचक गांव में मुकेश कुमार की पत्नी 32 वर्षीय मिंता कुमारी को विषधर सांप ने डंस लिया. इस घटना में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वही, खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति मुकेश कुमार की पत्नी बच्चों को तैयार कर रही थी इसी दौरान सांप ने डंस लिया, जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.इस घटना के बाद चंदाचक गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Recent Comments