मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र में बीते रात्रि गुरुवार को भाई ने सगे भाई को पत्नी के साथ सोए अवस्था मे सिर में गोली मार हत्या कर मौके से फरार हो गया.घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई जा रही है.पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें क्या है पूरा मामला 

घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्वी चम्पारण जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवारवा गॉव में भाई ने भाई को गोली मार हत्या कर मौके से फरार हो गया.मनोज साह ने अपने सगे छोटे भाई आमोद साह को प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी के साथ सोए अवस्था मे माथा में गोली मार हत्या कर मौके से फरार हो गया जिसका जानकारी मिलते ही शिकारगंज थाना मौके पर पहुँच घटना स्थल से लोडेड मैगजीन,खोखा बरामद किया है.साथ ही घटना की जांच को लेकर एफएसएल टीम बुला घटना की जांच कराई जा रही है.घटना स्थल से एफएसएल टीम शाक्ष्य के रूप में कई नमूना एकत्रित कर साथ ले गई है.

पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी है

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया है कि हत्या का कारण शिकारगंज थाना क्षेत्र निवासी कोहवारवा गॉव निवासी प्रभु साह के पुत्र आमोद साह का अवैध संबंध मनोज साह की पत्नी से था.कुछ महीने पहले आमोद साह ने अपनी ही भाभी को घर से भगा कर ले गया था जिसका शिकायत शिकारगंज थाना में मनोज साह ने अपने भाई आमोद साह पर दर्ज कराया था मामले में मजोज साह की पत्नी को बरामद करते हुए शिकारगंज पुलिस के द्वारा न्यायालय में उपस्थित करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया तो महिला ने अपने देवर आमोद साह के साथ रहने की इच्छा जाहिर किया था.जिसके बाद से देवर भाभी एक साथ रहने लगा इसी बीच आमोद साह अपने भाभी और देवर रात में साथ सोये हुए थे.मनोज साह ने आकार सर(माथा)में गोली मार दी.और फरार हो गया है.