पटना(PATNA):बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज अपना जन्मदिन सादगी से मनाया. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा. प्रदेश के आम से लेकर खास लोगों ने उनके आवास पहुंचकर उनके जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घायु और स्वस्थ रहने की शुभकामना दी. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जहां पार्टी को मजबूत करना है, वहीं भ्रष्टाचारी, दुराचारी इस लालू और नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंक कर नया बिहार बनाकर उसके गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करना है. सम्राट चौधरी की कार्यशैली को लेकर आकर्षित कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर उत्साहित दिखे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है- सम्राट चौधरी
इधर, सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से मिल रहे प्रेम, आशीर्वाद और बधाई को लेकर सभी का आभार जताया, उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के मिल रहे इस प्यार को लेकर अभिभूत हूं.उन्होंने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मैं बिहार की तरक्की, उन्नति और लोगों की खुशी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा.

Recent Comments