पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू उर्फ़ मानिक मुर्मू और उसके सहयोगी कोलेस हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है.इनके पास से भारी मात्रा में नकदी, हथियार और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े सबूत बरामद किए गए है.एसपी निधि द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस सफलता की जानकारी दी.
कैसे बेनकाब हुआ गिरोह
12 सितंबर 2025 को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोका मोड़ के पास सीएसपी संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख रुपये की लूट की थी.इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया.लगातार छापेमारी के बीच 18 सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस वारदात में मंजीत मुर्मू और उसका गिरोह शामिल है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमड़ापाड़ा, हिरणपुर और महेशपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया.गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने बरामद किया 1,19,000 नगद,एक लोडेड देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल,एक मोबाइल फोन अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई सबूत
आपराधिक इतिहास
मंजीत मुर्मू: पाकुड़, महेशपुर, हिरणपुर और मालपहाड़ी थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 14 से अधिक संगीन मामलों में नामजद.कोलेस हांसदा: महेशपुर और अमड़ापाड़ा थानों में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामलों का आरोपी.
एसपी का बयान
एसपी निधि द्विवेदी ने कहा पुलिस का अभियान अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर जिले में आपराधिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments