मोतिहारी (MOTIHARI) : पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में तेज गति से मोतिहारी आ रही एक यात्री बस एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हुए हैं.मिश्राबंधु कम्पनी के बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे.गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.वहीं चकिया एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली.घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में सरोतर धनगढ़हा के पास हुई है.
बस में 40 से 45 यात्री थे सवार
बताया जाता है कि मिश्राबंधु कम्पनी की यात्री बस गोपालगंज से मोतिहारी आ रही थी.बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे.इसी दौरान धनगढ़हा के पास किसी को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराकर एनएच के दूसरे लेन में जाकर पलट गई.घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई.बस पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी.पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया एसडीओ एसएस पांडेय और डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
पीएचसी में चल रहा इलाज
यात्रियों को बस से बाहर निकालने के बाद स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.तबतक जिला मुख्यालय से तीन एम्बुलेंस भी पहुंच गए.जिससे कई जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जख्मियों में पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना की रुबी कुमारी,प्रियंका कुमारी,दीपमाला कुमारी,श्रद्धा देवी के अलावा दरपा थाना के सीताराम प्रसाद और अदापुर थाना के मदन यादव के साथ यूपी के बनारस के रहने वाले रवि प्रताप एवं छपरा के रहने वाले प्रभु पाठक है.इनके अलावा भी कुछ लोग जख्मी हैं.जिनका नाम नहीं मिल सका है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे चकिया एसडीओ एसएस पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जख्मियों को इलाज के लिए आस पास के अस्पताल में भर्ती कराया.जबकि जिला मुख्यालय से भी कुछ एम्बुलेंस आए थे.जिससे कुछ घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है.यह एक दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है.किसी भी यात्री को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है.लगभग 12 लोगों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है.

Recent Comments