Bihar Politics: शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नारे दिए- यह नारे उन्होंने मंच से उद्घोषित  किया.  पहला - बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल.  दूसरा नारा दिया -बनाएंगे नया बिहार- फिर एक बार एनडीए सरकार.  नरेंद्र मोदी आज बिहार में पूरी लय  में थे.  वह विरोधियों के खिलाफ खूब बोले.  उन्होंने कहा कि राजद  और कांग्रेस पिछड़े, दलितों  की राजनीति करते आए है.  मगर यह परिवार से दूर किसी का  सम्मान तक नहीं देते है.  हमें इस बिहार को बचाकर रखना है.  नीतीश कुमार और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत की  है.  चुनावी साल में आज छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे थे.  

उन्होंने विकसित बिहार का संकल्प दोहराया, कहा कि समृद्ध भारत  का सपना विकसित बिहार के रास्ते ही पूरा किया जा सकता है.  नीतीश कुमार सरकार के कार्यों की उन्होंने सराहना की और राजद  और कांग्रेस पार्टी पर  बिहार को विकास के रास्ते से भटकाने  का आरोप लगाया.  मोतिहारी के गांधी मैदान से उन्होंने 72000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिल्यान्यास  और उद्घाटन किया.  उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था.  उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है.  बिहार के पास ताकत  की कमी नहीं है, संसाधन भी भरपूर है. 

 प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी ताकत बिहार की  माता -बहनों की है.  एनडीए द्वारा उठाए जा रहे हर एक कदम का महत्व बिहार की माताएं और बहने  अच्छी तरह समझ रही है.  इतनी बड़ी संख्या में माताएं और बहने  मुझे आशीर्वाद देने आई है.  यह बिहार की बढ़ती ताकत में उनकी भागीदारी का संकेत है.  आज बिहार में प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुनावी मूड में दिखे.  विरोधियों को कोसने  में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो