गयाजी (GAYAJI) : बोधगया-मगध विश्वविद्यालय परिसर, आगामी 22 अगस्त को ऐतिहासिक दिन का गवाह बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में 1,675 करोड़ रुपये की लागत से बनी 30 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. 

सुरक्षा और तैयारियाँ पुख्ता 
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह से सक्रिय हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सेना के जवानों ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही हवाई मॉक ड्रिल का भी अभ्यास किया है. साथ ही डॉग स्क्वायड, एसएसबी और बम निरोधक दस्ते ने कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन ने खुद संभाली है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी. 

योजनाओं से जुड़े उम्मीदें :
पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास और उद्घाटन होने वाली परियोजनाएँ गयाजी और पूरे मगध क्षेत्र के विकास के लिए अहम मानी जा रही हैं. इनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे से संबंधित बड़ी परियोजनाएँ शामिल हैं.