मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी जिला से एक बड़ी खबर सामने आई. जहां मोतिहारी पुलिस ने एनआईए की तरफ से एक लाख रुपये के फरार अपराधी असलम उर्फ़ गुलटेन को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं.
एक लाख का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आपको बतायें कि असलम की तलाश पुलिस कई वर्षो से कर रही थी और वो हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. जिसके बाद NIA ने उसके गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी कर दिया था.
जाली नोट का है धंधेबाज़
इस बीच मोतिहारी पुलिस ने उसे पुलिस ने असलम को भारत नेपाल बॉर्डर के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है. दरअसल पुलिस को सुचना मिली थी कि असलम रक्सौल के पास है. जिसके बाद ए एसपी राज के नेतृत्व में टीम गठित की गईं और आईटी सेल के सहयोग से असलम तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया असलम अंसारी उर्फ गुलटेन नेपाल का रहने वाला है, और ये जाली नोट का धंधेबाज है. असलम अंसारी को 2019 में दिल्ली में जाली नोट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर वो बाहर आ गया और बाहर आते ही वो फरार चल रहा था. साथ ही जाली नोट का काम भी शुरू कर दिया.
जाने पुलिस ने इस पर क्या कहा
जिसके बाद एनआईए ने लुक आउट नोटिस जारी किया. बहरहाल इस मामले में एसपी कान्तेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मामले कि जानकारी NIA को दे दी गई है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी से अभी पूछताछ की जा रही है और आगे उसके बयान के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Recent Comments