पटना (PATNA): प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है. इस सूची के साथ अब तक जन सुराज पार्टी ने कुल 110 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इस अवसर पर उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने विभिन्न वर्गों के लोगों को कितना प्रतिनिधित्व दिया है.

जन सुराज पार्टी की 110 उम्मीदवारों में से 19 सीटें संवैधानिक आरक्षण के अंतर्गत आती हैं. इनमें 18 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 1 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. इन आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार उसी वर्ग के होंगे, ताकि संवैधानिक आरक्षण की भावना का सम्मान सुनिश्चित हो सके.

इसके अतिरिक्त 46 सामान्य सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इन सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक विविधता का ध्यान रखा गया है. इस श्रेणी में अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के 14 उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 10 हिंदू समाज और 4 मुस्लिम समाज से हैं.

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 10 उम्मीदवारों को टिकट मिला है. सामान्य वर्ग (ऊँची जाति) के 11 उम्मीदवारों को अवसर दिया गया है. इसके अलावा 14 उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इनमें अधिकांश मुस्लिम और कुछ ईसाई उम्मीदवार शामिल हैं.