मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : तेलंगाना सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए और लव कुश समाज पर किए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज मुजफ्फरपुर में भाजपा ने विरोध किया है. भाजपा के नेताओं ने रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि सीएम द्वारा इस प्रकार का बयान कतई बर्दाशत नहीं करेंगे. आने वाले दिनों में इस बयान का करारा जवाब दिया जाएगा. रेवंत रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को बिहार के डीएनए वाला बताया था. और खुद को तेलंगाना का डीएनए बताया था जो की बिहार से बेहतर है. इसी टिप्पण को लेकर देश में विरोध हो रहा है औऱ माफी मांगने की बात कही है.
इसी को लेकर बिहार में जगह-जगह विरोध हो रहा है , मुजफ्फरपर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक के पास में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. सीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया औऱ खुली चुनौती देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी तीन राज्य में हार गई है. जो उन्हें पच नहीं रही है अब आने वाला लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

Recent Comments