शेखपुरा(SHEIKHPURA):दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां पर महागठबंधन नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसी को लेकर शेखपुरा सिविल कोर्ट में मोदी भक्त हीरालाल सिंह ऊर्फ रामानुज सिंह के द्वारा अधिवक्ता गोपाल वर्णवाल के द्वारा बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं के तहत परिवाद दायर कराया गया था.

शेखपुरा कोर्ट ने जारी किया नोटिस 

 इसी मामले में शेखपुरा सिविल कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए निर्धारित आज दूसरी तिथि पर अपने अधिवक्ता से पक्ष रखने के लिए नोटिस  जारी किया गया है. ऐसे में अधिवक्ता ने बताया की दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने पर परिवाद दायर किया गया था उसी में कोर्ट ने संज्ञान लिया है. जबकि मोदी भक्त हीरालाल सिंह ने कोर्ट से मांग किया है की इस मामले में सभी तीनो आरोपितो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.