पटना(PATNA): कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार 5 फरवरी को पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचते ही सबसे पहले राहुल गांधी कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. राहुल गांधी के साथ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद हैं. दरअसल, शकील अहमद खान के बेटे अयान खान ने दो दिन पहले ही खुदकुशी कर ली थी. ऐसे में शोकाकुल परिवार से मिल कर उन्हें सांतवना देने के लिए राहुल गांधी उनके पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि, राहुल गांधी 18 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. आज बुधवार को राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित ‘आजादी के परवाने’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
Recent Comments