रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा 22 नवंबर को 25 साल का होने को है. स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित होंगे. विधानसभा स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक की. जिसमें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,विधायक स्टीफन मरांडी समेत सभी चयन समिति के विधायक शामिल हुए. इस बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयन किया गया है.

बता दे कि झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर हर साल एक विधायक को उत्कृष्ट विधायक चुना जाता है. इसमें विधानसभा के चयन समिति के सदस्य अध्यक्ष के साथ बैठक कर निर्णय लेते है. जिसमें विधायक के साल भर के कार्य को देखा जाता है. कई नामों पर मंथन करने के बाद जिनका काम सबसे अच्छा होता है. उनके नाम पर मुहर लगाई जाती है. अब साल 2025-26 के लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा उत्कृष्ट विधायक होंगे. विधानसभा के स्थापना दिवस के दिन उन्हे कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा.