पटना (PATNA) : विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत शुरू हो गई है. रीगा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे सक्रिय नेता धीरज जायसवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

टिकट न मिलने से नाराज धीरज जायसवाल ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जन सुराज का झंडा, पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री और हजारों परिवार लाभ कार्ड को आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया. 

इसके बाद उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बैठक के दौरान धीरज जायसवाल ने कहा कि, “जन सुराज पार्टी ने हमें पिछले एक साल से गुमराह किया. हमने संगठन विस्तार और प्रचार-प्रसार में दिन-रात मेहनत की, लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन टिकट उन लोगों को दे दिया गया जिन्होंने पार्टी के लिए एक दिन भी काम नहीं किया.”

उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला न केवल कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ विश्वासघात है, बल्कि इससे जन सुराज की विचारधारा को भी गहरी चोट पहुँची है.