नवादा(NAWADA ): बिहार के नवादा में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर पशु व्यापारियों से 19 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पशु व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गोलीबारी में एक पशु व्यापारी को बांह में गोली लगी है. घटना के बाद पुलिस ने जिंदा कारतूस व कुछ खोखे बरामद किया है. घटना शाहपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटी है. बताया जाता है कि शाहपुर हाट में सोमवार को पशुओं की बहुत बड़ी हाट लगती है. जहां जिले के अलावा दूसरे जिले के लोग बड़ी संख्या में पशु खरीद बिक्री को लिए पहुंचते हैं. बताया जाता है कि खगड़िया जिले से 4-5 पशु व्यापारी अपने निजी वाहन से पशु खरीदने के लिए शाहपुर हाट पहुंचे थे. इसी दौरान 5-6 की संख्या में अपराधियों ने वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पशु हाट पर भगदड़ मच गया. जिसके बाद अपराधियों ने वाहन से रूपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया. लेकिन इस गोलीबारी में एक युवक को बांह में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान खगड़िया के मिथुन कुमार के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
अचानक गोलीबारी होने से इलाके में दहशत का महौल हो गया. वही घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और 8 खोखा बरामद किया. वही इस मामले में एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शाहपुर हाट पर 4 की संख्या में अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. जिसके बाद अपराधियों ने रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गया. इस दौरान एक युवक को बांह में गोली लगी है. जिसका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.
Recent Comments