बाढ़(BARH):रक्षाबंधन के दिन दो बहनो पर तब पहाड़ टूट पड़ा जब गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने की खबर मिली.बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर सीढ़ी घाट नहाने गए तीन युवक डूबने लगे जिसमे से दो युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर निवासी छोटू कुमार (20) के तौर पर हुई है. तीनों युवक एक ही गांव का रहने वाला था.
बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि यह गंगा में नहाने गया था इस दौरान यह डूब गया. तीन युवक डूब रहे थे जिसमें से दो युवक को स्थानीय लोगों किसी तरह बचा लिया.मृतक कपड़े की दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था,उसकी दो बड़ी बहन उसे राखी बांधने के लिए घर आई हुई थी, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है.
इस वजह से हो गई मौत
बताया जा रहा है कि युवक सीढ़ी घाट पर बने पथवे से गंगा में छलांग लगाई जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और वह डूब गया.
Recent Comments