मोतिहारी(MOTIHARI): इन दिनों प्रयागराज में लोग देश विदेश से कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे है. जहां भारी भीड़ जुट रही है. बिहार का रहनेवाला एक वकील का पूरा परिवार भी खुशी के साथ निजी कार से कुंभ स्नान करने प्रयागराज पहुंचा था, लेकिन उन्हे क्या पता था कि वे कुंभ से दुबारा अपने घर सही सलामत वापस लौट नहीं पायेगा, और सड़क हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो जायेगी. दरअसल बिहार के मोतीहारी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी समेत दो बच्चे शामिल है. ये सड़क हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है.जहां कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों शव लाने के लिए रवाना हो गये.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.दरअसल पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना अंतर्गत पीरारी गांव निवासी ओम प्रकाश आर्य दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे, वहीं दिल्ली से कुंभ स्नान करने रविवार को पति पत्नी समेत 2 नाबालिग बच्चे अपने कार से गए थे कार ओमप्रकाश आर्य चला रहे थे.
पढ़ें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेला से स्नान करने के उपरांत दिल्ली लौटने के क्रम में रविवार की रात्रि करीब 1:00 बजे कुहासे की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गयी और अनियंत्रित होकर कार दूसरे लेने की ओर चली गयी, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए कई मीटर तक घसीटा, जिसमें ओमप्रकाश आर्य उनकी पत्नी पूर्णिमा देवी समेंत दो नाबालिक बच्चों की मौत हो गई.मौत की खबर सुनते उनके पैतृक घर मोतिहारी में हाहाकार मच गया.आज मृतकों का शव मोतिहारी पहुंचने की संभावना है.
Recent Comments