सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग के साहू कॉलोनी स्थित हीरा टेंट हाउस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमे बाइक सवार युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के मगरकेला डीपासाई टोला निवासी रामराय हांसदा (38) के रूप में हुई.जानकारी के अनुसार रामराय हांसदा जमशेदपुर में अपने दोस्त से मिलने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. वह हाता चाईबासा एनएच 220 मार्ग से आ रहे थे. राजनगर बाजार पहुंचते ही सिदो कान्हू चौक पर अपने घर की तरफ मुड़े.सिदो कान्हू चौक से करीब पांच सौ मीटर दूर हीरा टेंट हाउस के समीप दुर्घटना का शिकार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्हें और सौ मीटर दूरी पर तिलका माझी चौक से सरायकेला मार्ग पकड़ना था. परंतु घर पहुंचने से डेढ़ किमी दूरी में ही हादसे में उनकी जान चली गई. रामराय का घर राजनगर- सरायकेला मार्ग के किनारे डीपासाई में स्थित है. हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट पहनने के बावजूद उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हेलमेंट उनके सर पर लटका ही रहा. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

टाटा स्टील फाउंडेशन संस्था में सर्किल रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पद पर कार्यरत थे

लोग बता रहे हैं कि रामराय हांसदा जमशेदपुर से लंबी दूरी सुरक्षित तय कर चुके थे. लेकिन दुर्भाग्य से घर से कुछ ही दूरी पहले दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई. उनका घर राजनगर-सरायकेला मार्ग किनारे मगरकेला के डीपासाई टोला में सड़क किनारे स्थित है.मृतक दो भाइयों में छोटे थे.वह अविवाहित थे. वह टाटा स्टील फाउंडेशन संस्था में सर्किल रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पद पर कार्यरत थे.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल