रोहतास(ROHTAS):रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अमझोर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकानदार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण जमीन का ही झगड़ा बताया जाता है.पुलिस ने 42 वर्षीय वीरेंद्र सिंह को सासाराम अस्पताल लाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पढे वजह

बताया जाता है कि गोतिया के बीच खेत में रोपनी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में वीरेंद्र सिंह पर लाठियां से हमला कर दिया गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई. रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी दी है कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वारदात के बाद इलाके में सनसनी

इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है तथा मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. बता दें कि कल ही हमझोर थाना क्षेत्र में ही एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया था.