पटना(PATNA): पटना सिटी में रॉयल आइसक्रीम फैक्ट्री के कर्मियों ने रविवार को एक सफाई कर्मी की कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला चौक थाना सुदर्शन पथ कन्या मंदिर के पास का है. वहीं इस घटना के बाद सोमवार को सफाई कर्मी आक्रोशित हो उठे और आइसक्रीम फैक्ट्री कर्मचारी एवं मलिक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सफाई कर्मचारियों ने पटना सिटी चौक थाना पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. सफाई कर्मचारियों ने एक शुर में कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी वे लोग कूड़ा नहीं उठायेंगे. घटना के बाद चौक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाने में जुटी है.
पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को सफाई कर्मचारी भोला चौधरी सुदर्शन पथ के पास रॉयल आइसक्रीम फैक्ट्री से कूड़ा का उठाव कर रहा था. आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक ने सफाई कर्मी को कूड़ा उठाने की बात कही. जिसे लेकर सफाई कर्मी और आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया. इसी बात से नाराज आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों ने भोला चौधरी को एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. भोला चौधरी को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Recent Comments