पटना (PATNA) : बिहार में कथित वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से शुरू की जा रही ‘वोट अधिकार यात्रा’ का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और वाम दलों के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
ऐसे में यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगी और बिहार के ज्यादातर जिलों को कवर करेगी. यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची से नाम कटने के मामलों पर जनता को जागरूक करना और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है.
यात्रा का पूरा कार्यक्रम :
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त – औरंगाबाद
19 अगस्त – गया, नालंदा
20 अगस्त – ब्रेक
21 अगस्त – शेखपुरा, लखीसराय
22 अगस्त – मुंगेर, भागलपुर
23 अगस्त – कटिहार
24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
25 अगस्त – ब्रेक
26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त – सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त – बेतिया, गोपालगंज, सिवान
30 अगस्त – छपरा, आरा
31 अगस्त – ब्रेक
1 सितंबर – पटना (समापन)
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा केवल वोट चोरी के खिलाफ नहीं, बल्कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखने का भी मौका होगा. यात्रा के दौरान राहुल गांधी और सहयोगी नेता गांव-गांव, शहर-शहर जाकर जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम करेंगे. यात्रा का समापन पटना में एक बड़े कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें बिहार की सियासत में विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा.
Recent Comments