नालंदा (NALANDA) : नालंदा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव मोड़ के पास रविवार सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार अपराधियों ने 18 वर्षीय किशोर शिशुपाल कुमार उर्फ़ कारु की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मृतक चुहरचक गांव निवासी बृज भूषण यादव का पुत्र था. 

मृतक के पिता ने बताया कि शिशुपाल सुबह भिंडी तोड़ने खेत में गया था, तभी सात की संख्या में आए हमलावरों ने उसे पकड़कर एक-एक कर कई गोलियां दाग दीं. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. सदर डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. 

ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है. बताया जा रहा है कि बीते 12-13 जुलाई की रात चुहरचक गांव में किशोरी यादव की हत्या हुई थी, उस मामले में शिशुपाल का नाम सामने आया था. आशंका है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए अपराधियों ने शिशुपाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.