सीतामढ़ी (SITAMARHI) : सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल चावल कारोबारी सोनेलाल महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है. शनिवार रात को हनुमान चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें पहले सीतामढ़ी में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई है.
सोनेलाल महतो की हत्या से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन घटना के 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है और न ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है.
इधर इस वारदात ने एक बार फिर जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही परिजन और व्यवसायिक समुदाय ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे. साथ ही पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है.
Recent Comments