समस्तीपुर(SAMASTIPUR):समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना इलाके में देर रात सौतेला भाई के बीच पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में सौतेला भाई के बेटे की गोली मारकर कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.घटना के बाद पुलिस और परिजन घायल को इलाज के लिए उजियारपुर PHC ले गए. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम नहीं होने पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल लाया.सदर अस्पताल में देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा.घटना की मिली जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र निवासी धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार को धनेश्वर के सौतेला भाई विनोद महतो, मिथिलेश महतो, महेश महतो के द्वारा सड़क से उठाकर अपने घर ले गया.जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई जिसमें पुलिस की मौजूदगी में सोनू को गोली लग गई.जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में उजियारपुर पुलिस के द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है. शव के साथ आए पुलिस पदाधिकारी ने घटना के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.

Recent Comments