भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की रात की है, घटना के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है.जिसको लेकर सभी छात्रों ने जस्टिस फॉर रंजीत रंजन के नारे लगाये और ओपीडी बंद कर धरने पर बैठ गए हैं.इनका आरोप है कि फर्स्ट ईयर का छात्र रंजीत रंजन ने कॉलेज के रवैया से प्रताड़ित होकर ये कदम उठाया है.
काफी डिप्रेशन में था छात्र
आपको बताये कि छात्र काफी गरीब परिवार से था. वह किसी तरह पढ़ाई कर रहा था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रावास के लिए पहले ही शुल्क ले लेता है, और ढाई साल बाद हॉस्टल देती है. जिसकी वजह से छात्र काफी परेशान रहता था. वहीं इसके साथ कई मूलभूत सुविधाएं भी हॉस्टल में नहीं है. जिसकी वजह से उसकी पढ़ाई भी बाधित हो रही थी और परीक्षा में भी उसके पेपर खराब चल गए थे. वह काफी डिप्रेशन में था.
ओपोडी बंद होने की वजह से रोगियों को हो रही परेशानी
वहीं ओपोडी सेवा बंद होने की वजह से रोगियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है जब तक रंजीत रंजन को जस्टिस नहीं मिल जाता तब तक हम प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के पदाधिकारी अभी तक किसी भी तरह का ठोस निर्णय नहीं ले पाए हैं. जिससे छात्रों में और भी आक्रोश है.

Recent Comments