पटना(PATNA):भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार की सियासत में चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है.उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी पार्टी को विधानसभा चुनाव लड़ने के उद्देश्य से ज्वाइन नहीं किया था.सोशल मीडिया पर जारी बयान में पवन सिंह ने कहा, “मैं भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूँ कि मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा.
मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं है
पवन सिंह के इस बयान से सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर रोक लग गई है. चुनावी मोड में उनका यह रुख पार्टी निष्ठा का संदेश माना जा रहा है.

Recent Comments