टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी हरकतों और बयानबाजियों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कब क्या बोल दे औऱ कब कया कर दे, ये किसी को मालूम नहीं रहता है. इस बार उन्होंने फिर ऐसा ही कुछ कह डाला. तेज प्रताप ने भाजपा के विधायक अरुण सिन्हा को भगोड़ा बताया . दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित 3 पार्कों के लोकार्पण में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कुम्हरार से विधायक अरुण सिन्हा को भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. उनके नहीं आने पर तेज प्रताप ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया था, लेकिन भाग रहें हैं. उन्होने यहां तक कह डाला कि बीजेपी नेता पहले लालू यादव से डरते थे. अब मुझसे डरने लगे हैं. उन्होंने भाजपा विधायक को डरपोक कहा, जिसके चलते वे भागते हैं. तेज प्रताप के इस बयान पर अरुण सिन्हा के बेटे और भाजयुमो बिहार के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह अबोध है औऱ बड़े घर में पैदा हुए हैं इसलिए उन्हें मंत्रालय दे दिया जाता है, उनसे उम्मीद करना बेमानी है.

I.N.D.I.A से डरती है भाजपा

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए जातीय गणना पर हाईकोर्ट के फैसले पर अपनी बात कही औऱ कहा कि भाजपा हार गई है. बीजेपी के लोग विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से डरते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा.