हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया. रांची के रहने वाले एक युवक और विश्वविद्यालय की एक छात्रा के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध था, लेकिन करीब चार महीने पहले दोनों के बीच रिश्ता टूट गया.

ऐसे में शनिवार को युवक अचानक हजारीबाग पहुंचा और कैंपस में छात्रा को रोककर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. यह सब कुछ इतने अचानक हुआ कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. छात्रा भी कुछ समझ नहीं पाई और गुस्से में आकर उसने पास के तालाब में छलांग लगा दी. इसके बाद युवक भी तुरंत ही उसके पीछे तालाब में कूद गया.

हालांकि मौके पर मौजूद छात्रों और शिक्षकों ने दोनों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला. पर इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई है. साथ ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. इधर फिलहाल छात्रा की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, इसलिए प्रशासन कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाए हुए है.

दूसरी ओर घटना के बाद कैंपस में माहौल तनावपूर्ण और चर्चाओं से भरा हुआ है. कई छात्र और अभिभावक इस कृत्य से नाराज हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ़ एक प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि शैक्षणिक माहौल के सम्मान का अपमान है. लोगों का मानना है कि आज के युवाओं में संयम और संस्कार की कमी दिख रही है. प्यार अब भावनाओं का इज़हार नहीं बल्कि प्रदर्शन का जरिया बनता जा रहा है. 

अब इस कृत्य के बाद भले ही सिंदूर तालाब के पानी में धुल गया हो, लेकिन इस घटना ने लोगोंं के मन में कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.