पटना(PATNA):आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर दी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10:00 बजे पटना से भागलपुर के लिए रवाना हो चुके है. जहां प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जिले को करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, और कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम भागलपुर को और कई सौगात दे सकते है.
विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे सीएम
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर शहर का दौरा करेंगे. जहां चल रहे कई विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से विकास के कामों का फीडबैक लेंगे,इसके साथ ही उन्हे कई आवश्यक निर्देश भी देंगे.इस दौरान जीविका दीदी से भी सीएम मिलेंगे और उनके कामकाज को देखेंगे, और उनकी समस्याओं को भी जानेंगे.
समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे सीएम
वहीं मुख्यमंत्री 2:00 बजे समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. इसमें कई विभाग के बड़ी अधिकारी के साथ मंत्री और जिले के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले में चले विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी, उसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए समस्याओं को सुनेंगे और उनका ऑन स्पॉट निपटारा करेंगे, और आज ही शाम पटना लौट आएंगे.
Recent Comments