रांची(RANCHI ): झारखंड सरकार 22 तारीख से राज्यभर में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे पहुंचाना है.

इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की टीमें कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. सरकार का दावा है कि इस अभियान से आम जनता को दफ्तरों के चक्कर लगाने से काफी राहत मिलेगी.

मंईयां योजना से जुड़ने का अंतिम मौका

सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान ही सरकार द्वारा चलायी जा रही मंईयां योजना से जुड़ने का भी अंतिम मौका दिया जाएगा  इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को कैंप स्थल पर पहुँचकर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ऐसे में जिन महिलाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इस बार मौका गंवाएँ नहीं, क्योंकि इसके बाद नए रजिस्ट्रेशन की संभावना काफी कम है.

कैंप में मिलेंगी ये सुविधाएं 

आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा

वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन से संबंधित कार्य

राशन कार्ड, आवास एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पंजीकरण

किसान योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा से संबंधित सहायता

मंईयां योजना से जुड़ने के लिए दस्तावेज़ सत्यापन व आवेदन

अभियान के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉकों में टीमों का गठन कर दिया है .सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुँचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.