TNP DESK- बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की गतिविधियां तो तेज हो ही रही है, आया राम- गया राम का सिलसिला भी बढ़  रहा है.  लेकिन इसी समय  बिहार के प्रसिद्ध "द  फैमिली ड्रामा" में भी नए-नए कोण  बन रहे है.  परिवार और पार्टी से निष्कासित लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के   सोमवार की आधी रात को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के बाद नई चर्चा की शुरुआत हो गई है.  तेज प्रताप ने अपने सहयोगी रहे आकाश यादव पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए है.  तेज प्रताप यादव ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को "जयचंद" कहा है. 

आकाश यादव पर फोटो वायरल करने का लगाया है आरोप 
 
उनका आरोप है कि आकाश यादव ने ही "जय चंदो " के साथ मिलकर अनुष्का यादव के साथ उनके फोटो को वायरल किए थे.  तेज प्रताप ने उन पर फोटो वायरल करके बदनाम करने और उनकी राजनीति खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया है.  तेज प्रताप यादव ने सोमवार की देर  रात सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट किया है.  इसमें कहा है कि इन जैसे लोगों की वजह से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा.  बल्कि वह और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.  

ओ -जयचंदो -मेरा कुछ कोई नहीं बिगाड़ सकता 

उन्होंने कहा कि कोई "जयचंद" कितनी भी बड़ी से बड़ी साजिश कर ले, लेकिन  वह हमसे कभी जीत नहीं पाएगा.  बिहार विधानसभा चुनाव में वह अपने संगठन के माध्यम से पूरे राज्य में संवाद करेंगे, चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. आकाश यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि वह ज्यादा दिनों तक उड़  नहीं पाएंगे, वह हमको क्या न्याय दिलाएंगे, कौन हमें बदनाम कर रहा है- यह  वक्त बताएगा.  उन्होंने हमें फंसाने  का काम किया है.  इन लोगों के झांसे  में हम पड़ने  वाले नहीं है.  पहली बार तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव पर सीधे हमला बोला है. 

मई 2025 में सोशल मीडिया पर फोटो हुआ था वायरल 
 
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने मई  2025 में अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.  जिसमें दावा किया गया कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है.  इसके कुछ देर बाद उन्होंने यह पोस्ट हटा लिया था.  कुछ ही घंटे के भीतर तेज प्रताप और अनुष्का के अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे.  अगले दिन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया.  आप सोच रहे होंगे कि कौन हैं  यह आकाश यादव.  आकाश यादव तेज प्रताप के करीबी रह चुके है.  वह छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे.  बाद में वह पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.  तेज प्रताप और अनुष्का यादव घटनाक्रम के बाद पशुपति पारस  ने आकाश को पार्टी से निकाल दिया था.  जिस अनुष्का यादव के साथ  तेज प्रताप का  फोटो वायरल हुआ  था , आकाश यादव उनके भाई है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो