बेतिया (BETTIAH) : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि ना तो उन्हें प्रशासन का डर है और ना ही सरकार का डर. लगातार अपराधी किसी ना किसी बड़ी छोटी घटना को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते है. कभी पुलिस वाले पर तो कभी पत्रकारो और तो और इन अपराधियों ने अब राजनेताओं को भी नहीं छोड़ा है. अब राजनेता भी इनके निशाने पर आ गए है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आया है. जहां अपराधियों ने बेतिया के बाल्मीकि नगर के सांसद प्रतिनिधि जदयू नेता मनोज कुशवाहा पर हमला कर दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मनोज कुशवाहा के घर पर घुसकर उन्हें गोली मारी थी. गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे गांव में भय औऱ दहशत का माहौल कायम सा हो गया है. घटना के बारे में कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

तीन लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

फिलाहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. योगापट्टी पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.