वैशाली (VAISHALI) : वैशाली जिले के सदर अस्पताल में तोड़फोड़ एवं हंगामे का मामला प्रकाश में आया है. यह हंगामा एक घायल युवक का इलाज नहीं करने को लेकर किया जा रहा था. मरीज के गुस्साये परिजनों ने ये बवाल खड़ा किया था. मरीज के परिजन घंटों डॉक्टर चैंबर इमरजेंसी एवं परिसर में तोड़फोड़ एवं हंगामा करते रहे. इस दौरान पूरे परिसर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मरीज सभी इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे.
अस्पताल में तोड़फोड़ एवं हंगामा
इस मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के निकट सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक बिहारी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मगर वहाँ पहुंचे के बाद डॉक्टर द्वारा करीब एक घंटा तक घायल का इलाज नहीं करने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ एवं हंगामा शुरू कर दिया.
चैंबर का कई सामान क्षतिग्रस्त
इस दौरान परिजनों द्वारा इमरजेंसी में दवा इधर-उधर फेंक दिया वहीं डॉक्टर चैंबर का कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इमरजेंसी के बाहर लगे कुर्सी इधर-उधर फेंक दिए गए. माहौल बिगड़ता देख इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. जहां सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझने का प्रयास करने लगी.
1 घंटे तक मरीज का दम घुटते रहा
वहीं घटना के संबंध में मृतक के दादा चकनूर के रहने वाले राम सिंह ने बताया कि उनका पोता बिहारी ट्रक चलाता है. उसके एक्सीडेंट के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक उसका दम घुट रहा लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया और उसकी मौत हो गई. मृतक सदर थाना क्षेत्र के चकनुर निवासी दिनेश राय के 22 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार थे. सदर अस्पताल से शव लेकर परिवार वाले फरार हो गए है. इतना ही नहीं गुस्साए परिजनों ने पुलिस के गाड़ी को भी सदर खदेर कर अस्पताल से बाहर कर दिया. अस्पताल के कर्मचारी ने भी अस्पताल से अपनी जान बचाकर भागते दिखे. फिलहान पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Recent Comments