पटना(PATNA):राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. शनिवार को मुख्यमंत्री जब अपने आवास से सिवान के लिए रवाना हो रहे थे, उसी दौरान अचानक उनके कार्किट के आगे एक अज्ञात गाड़ी आ गई. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अफरा-तफरी का माहौल बन गया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गाड़ी मुख्यमंत्री की गाड़ी के बिल्कुल आगे पहुँची, काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी जोर-जोर से चिल्लाने लगे गाड़ी हटाओ, गाड़ी हटाओ. कुछ देर के लिए पूरा काफिला रुक सा गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिर यह गाड़ी घुस कैसे गईमुख्यमंत्री के कार्किट की सुरक्षा पुख़्ता मानी जाती है, फिर भी इस तरह की चूक गंभीर चिंता का विषय है.
सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल
इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है. घटना के बाद आला अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच की बात कही जा रही है.
Recent Comments