बेतिया (BETTIAH) : बेतिया से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. सिकटा के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम की सभा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई और सभा, अफरा-तफरी के माहौल में बदल गई. मामला सम्मान समारोह का था, जहां पूर्व मंत्री को 98 किलो रसगुल्ला तौलकर सम्मानित किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही रसगुल्ला मंच के पास रखा गया, भारी भीड़ अचानक उस पर टूट पड़ी. देखते ही देखते पलड़े पर बैठे पूर्व मंत्री को समर्थकों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस बीच अफरा-तफरी इतनी बढ़ गई कि आधा दर्जन लोग लूटपाट के दौरान घायल हो गए. 

सभा में मौजूद लोग रसगुल्ला लूटने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे और थोड़ी ही देर में 98 किलो रसगुल्ला पूरी तरह भीड़ के कब्जे में चला गया. पूरा नजारा मोबाइल कैमरों में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने सभा की मर्यादा और शांति दोनों को भंग कर दिया है. वहीं, पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम इस घटना से बच तो गए, लेकिन अचानक हुई इस भगदड़ से माहौल पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.