रांची (RANCHI): झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर 11 नवंबर की सुबह “Run for Jharkhand” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से मोराबादी स्टेडियम से शुरू होकर सैनिक मार्केट तक जाएगा.

इस मौके पर रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान कुछ रूटों पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकी जाएगी.

ट्रैफिक बंदी का समय:
सुबह 4:30 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक नीचे दिए गए रूटों पर सभी प्रकार के वाहनों, छोटे-बड़े मालवाहक, ऑटो, टोटो और चारपहिया का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा.

बंद रहने वाले मार्ग:
मोराबादी स्टेडियम - वरीय पुलिस अधीक्षक आवास – रेडियम चौक – शहीद चौक – फिरायालाल चौक – सरजना चौक – काली मंदिर – उल हाउस – रतन पी.पी. – सुजाता चौक.

पुलिस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों पर भी थोड़े समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन कर सहयोग दें.