टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के दौर में सभी लोग सरकारी या कॉरपोरेट जगत में नौकरी कर रहे है और सभी के पास क्रेडिट कार्ड जरूर होता है. लोग क्रेडिट कार्ड इसलिए रखते है कि जब उनके पास पैसे मौजुद ना हो तो वह समय पर किसी सामान को खरीद सके और कहीं पर भी बिल का भुगतान कर सके लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना सभी को सही तरीके से नहीं आता है. लोग इसको उपयोग करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से इसका हरजाना उन्हें आगे जाकर भुगतना पड़ता है. चलिए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का सही तरीका बताते है.

इस वजह से गिर जाता है आपका सिविल स्कोर

वैसे तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, लोगों को वेतन के आधार पर बैंक क्रेडिट कार्ड देता है, लोग उसका धुआँधार तरीके से उपयोग भी करते है लेकिन वह कुछ गलतियां भी कर देते है जिसकी वजह से उन्हें इसका हरजाना भुगतान करना पड़ता है जिसकी वजह से उनका सिविल स्कोर गिर जाता है और बाद में उन्हें बैंक लोन नहीं देता है.

छोटी-छोटी गलतियां आपको बड़ी परेशानी में डाल देती है

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय आपकी कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपको बड़ी परेशानी में डाल देती है क्योंकि इसका सीधा असर आपके सिविल स्कोर पर पड़ता है.जिसकी वजह से आपको इन गलतियों से बचना चाहिए.सबसे बड़ी गलती लोग यहां करते है कि समय पर बिल नहीं भरते है.कई लोग न्यूनतम बकाया भरकर बाकी रकम अगले महीने तक खिंचते रहते है, इसमे ब्याज बहुत अधिक बढ़ जाता है और बैंक आपके पुनर्भुगतान क्षमता पर शंका करने लगती है. जिसकी वजह से आपका सिविल स्कोर गिर जाता है.

कभी भी 90 से 100% कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

वही दूसरी गलती कार्ड की पूरी लिमिट का उपयोग कर लेना है.क्योंकि कभी भी लिमिट का 90 या 100% तक  उपयोग नहीं करना चाहिए .इससे आपका सिविल स्कोर गिर जाता है.क्रेडिट कार्ड का 30% का उपयोग ही करना चाहिए.जिससे आपका सिविल स्कोर बना रहे.

बार-बार अलग-अलग बैंकों में ना करें लोन के लिए अप्लाई

इसके साथ ही बहुत से लोग अलग-अलग बैंकों में बार-बार नए कार्ड या लोन के लिए आवेदन देते रहते है. इस गलती के कारण से भी बैंक की नजर में आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है.वही कुछ लोग कार्ड का बिल्कुल उपयोग नहीं करते यह भी तरीका सही नहीं है. इसके साथ क्रेडिट स्कोर कार्ड की एक्टिविटी बना रहता है अगर एक से ज्यादा कार्ड है तो सबसे ट्रांजैक्शन करते रहना है. इससे आपकी सिविल स्कोर मजबूत रहेगी.

एक से ज्यादा कार्ड हो तो ये सावधानी बरतें 

 यदि आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि सभी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते रहें.कभी भी आपको एक ही कार्ड से पूरा भुगतान नहीं करना चाहिए.सारे कार्ड को धीरे-धीरे उपयोग करते रहना है.