हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार में पुलिसवाले अब अपराधियों से नहीं आपस में अपने सहयोगियों से ही भीड़ रहे है. ताजा मामला हाजीपुर जिले से सामने आया है. जहां महनार थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक स्थित चेक पोस्ट पर तैनात दो पुलिसवाले बीच सड़क आपस में लड़ पड़े.इनके नोकझोक का वीडियो वायरल हो रहा है. जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. आपको बताये कि वाहन जांच के दौरान आपस में ही एसआई और एक सिपाही भीड़ गए, और जमकर एक दूसरे को खड़ी खोटी सुनाई.यहां तक कि सिपाही ने एसआई को कह दिया कि बड़का एसपी नहीं बनिए दरोगई अपने ही पास रखिए.बात हाथापाई तक पहुंच गई, तो कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

बुजुर्ग व्यक्ति से गाली गलौज करने से मना करने पर गुस्साया सिपाही

वहीं आपको बता दें कि एसआई राजनंदन यादव महनार थाना में तैनात , जबकि सिपाही प्रशांत प्रभाकर भी उसी थाने में पदस्थापित है. एसआई राजनंदन यादव और दो सिपाही की ड्यूटी महनार थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक स्थित चेक पोस्ट पर अपराध नियंत्रण को लेकर लगाई गई थी. तभी वाहन जांच की प्रक्रिया के दौरान एसआई ने सिपाही को गाड़ी रोककर तलाशी लेने को कहा तभी सिपाही एक बुजुर्ग व्यक्ति से गाली गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर जब एसआई ने गाली देने से मना किया तो सिपाही आग बबूला हो गया और साहब को ही तुम-ताम करते हुए खड़ी खोटी सुनने लगा.

नोकझोक को तीसरे सिपाही और कुछ स्थानीय लोग ने कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया

वहीं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की एसआई से नोक झोंक के समय सिपाही इतना उग्र हो गया कि कभी बंदूक तो कभी हाथ में लिए लाठी को भी फड़फड़ा रहा था, मानो जैसे सिपाही एसआई पर बंदूक तान दे या लाठी से हमला कर दें.हालाकि दोनो के बीच हो रहे नोकझोक को तीसरे सिपाही और कुछ स्थानीय लोग ने कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया.वही इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.