लखीसराय(LAKHISARAI):सरकार की ओर से BDO, CO के साथ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है ताकि आम जनता का काम आसानी से हो जाए और लोगों को कोई परेशान ना हो.लेकिन नौकरी लगने के बाद कुछ सरकारी अधिकारी अपने आप को भगवान ही समझते है. ऐसा लगता है मानो सरकार वही चल रही हो और अपनी मनमानी करते हुए नजर आते है.पद के नशे में इतना ज्यादा पागल हो जाते हैं कि लोगों को कुछ नहीं समझते है और उन पर हाथ तक उठा देते है.एक ऐसा ही मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आया है जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़े क्या है पूरा मामला
आपको बताये कि ये वायरल वीडियो लखीसराय बीडीओ और एक छात्र के बीच हो रही झड़प का है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में युवक आरोप लगा रहे हैं कि BDO ने उनके साथ मारपीट की और उनके कागज को भी फाड़ दिया.वीडियो में साफ तौर पर सुनायी दे रहा है कि युवक कह रहा है कि वीडियो ने उसके फोन को भी पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है.
जाने किस बात पर शुरू हुई झड़प
बताया जा रहा है कि सूरजगढ़ा प्रखंड के बिडीओ मंजुल मनोहर मधुप और मानो गांव निवासी शिवम कुमार एवं हिमांशु कुमार चरित्र प्रमाण पत्र पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचे.जहा बिडीओ साहेब ने छात्रों को आवेदन कार्यालय में जमा करने की बात कही.इस पर दोनों छात्र भडक गए और कर्मचारी से उलझ गए.वायरल विडियो में देखा जा रहा है कि शिवम कुमार और बिडीओ साहेब के बीच काफी नोकझोंक हो रही और छात्र पूछ रहा है कि मेरा फोर्म क्यों फार दिए.हमे 3 सितंबर को चेन्नई में टेक्नीशियन की नौकरी ज्वाइन करनी है.
Recent Comments