बगहा(BAGHA): बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर आए एक बाघ ने शनिवार सुबह एक युवक पर हमला कर दिया. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव निवासी जीतन महतो सुबह साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में जीतन महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धन रेंज की टीम मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में रामनगर पीएचसी पहुंचाया. यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. आर्या ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया.

इलाके में दहशत

बाघ के हमले की इस ताजा घटना से रामनगर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाघों के भटककर गांव की ओर आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगल किनारे सावधानी बरतने की अपील की है.