बेगूसराय(BEGUSARAI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 22 अगस्त 2025 को बिहार को एक और बड़ी सौगात देने वाले है. इस दिन वह मोकामा स्थित औंटा–सिमरिया गंगा पर बने सिक्स-लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके से पहले प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) पटना और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम ने बुधवार को पुल का निरीक्षण किया.दौरे के दौरान अधिकारियों ने पुल के महत्व, मजबूती और खूबसूरती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि यह पुल एशिया का सबसे मजबूत और आधुनिक सिक्स-लेन गंगा ब्रिज है, जिसे नवीनतम इंजीनियरिंग तकनीक से तैयार किया गया है.
क्यों खास है यह पुल?
यह पुल गंगा नदी पर बना सबसे लंबा और सबसे मजबूत सिक्स-लेन ब्रिज है.अत्याधुनिक डिज़ाइन और हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स से लैस.यातायात दबाव को कम करेगा और उत्तर एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.इस पुल के चालू होने से बेगूसराय, मोकामा, पटना समेत पूरे मगध और मिथिलांचल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.माल ढुलाई और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी
आर्थिक विकास की नई राह
NHAI अधिकारियों ने बताया कि इस पुल से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी बल्कि औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी. खासकर बेगूसराय जैसे औद्योगिक हब औरपटना-मोकामा कॉरिडोर को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
उद्घाटन को लेकर तैयारी
22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियाँ जोरों पर है.
Recent Comments