नालंदा(NALANDA): नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भेण्डा गांव के पास शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां अनियंत्रित कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतकों की पहचान

हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान अरविंद पासवान, पुत्र जितेंद्र पासवान, निवासी मोती बीघा, थाना सरमेरा,पवन यादव, पुत्र तरु यादव, निवासी मोहम्मदपुर,समीर राज, पुत्र स्व. रंजीत कुमार, निवासी अस्थाना, जिला शेखपुरा के रूप में हुए है.घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज मॉडल अस्पताल में चल रहा है.

कैसे हुआ हादसा

परिजनों ने बताया कि सभी लोग कार पर सवार होकर रहुई से सरमेरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान भेण्डा गांव के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. तेज रफ्तार और गाड़ी के पलटने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

परिजनों में कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारजन अस्पताल पहुँच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सहायता राशि देने की मांग की है.